वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में सिटी यूनियन बैंक का मुनाफा 22.3% बढ़ा

खबरें अभी तक। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में सिटी यूनियन बैंक का मुनाफा 22.3 फीसदी बढ़कर 154.8 करोड़ रुपये हो गया है. वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में सिटी यूनियन बैंक का मुनाफा 126.6 करोड़ रुपये रहा था.वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में सिटी यूनियन बैंक की ब्याज आय 18.9 फीसदी बढ़कर 365 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में सिटी यूनियन बैंक की ब्याज आय 307 करोड़ रुपये रही थी.

तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में सिटी यूनियन बैंक का ग्रॉस एनपीए 3.07 फीसदी से बढ़कर 3.3 फीसदी रहा है. तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में सिटी यूनियन बैंक का नेट एनपीए 1.76 फीसदी से बढ़कर 1.74 फीसदी रहा है.

रुपये में सिटी यूनियन बैंक के एनपीए पर नजर डालें तो तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में ग्रॉस एनपीए 780.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 859.8 करोड़ रुपये रहा है.तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में सिटी यूनियन बैंक का नेट एनपीए 441 करोड़ रुपये से बढ़कर 447.8 करोड़ रुपये रहा है.

तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में सिटी यूनियन बैंक की प्रोविजनिंग 129.3 करोड़ रुपये से घटकर 85.7 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में प्रोविजनिंग 92 करोड़ रुपये रही थी.