निर्भया गैंगरेप मामला : दो दोषियों की क्यूरेटिव पिटीशन याचिका खारिज, फांसी का रास्ता साफ

ख़बरें अभी तक । निर्भया गैंगरेप मामले में दोषियों विनय शर्मा और मुकेश सिंह की क्यूरेटिव पिटीशन याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो गई है. अब चारों दोषियों को फांसी होने का रास्ता साफ हो गया है. बता दें कि निर्भया केस में कोर्ट ने चारों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है. 22 जनवरी को इन आरोपियों को फांसी दी जाएगी. फांसी से पहले विनय शर्मा और मुकेश सिंह की तरफ से क्यूरेटिव पिटीशन याचिका सुप्रीम कोर्ट में दर्ज करवाई थी. सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को पांच जजों की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की.जस्टिस एनवी रमणा की अध्यक्षता में हुई सुनवाई में इनकी याचिका खारिज कर दी गई है. फैसले के दौरान जजों ने कहा कि क्यूटेरिव याचिका में कोई आधार नहीं है. जस्टिस एनवी रमणा, जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस आर एफ नरीमन, जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच ने ये फैसला दिया है.