जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी में VC-छात्र आमने-सामने, छात्रों ने किया प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक । जामिया मिल्लिया इस्लामिया में सोमवार सुबह से ही छात्रों का प्रदर्शन शुरू हो गया.छात्रों की ओर से पुलिस एक्शन, हिंसा को लेकर विरोध जताया जा रहा है.छात्रों की मांग है कि वीसी उनके साथ बात करें और उनकी मांग मानी जाए. दिल्ली पुलिस के द्वारा जिस तरह से छात्रों को मारा गया, उसपर एक्शन होना चाहिए. सैकड़ों छात्रों ने सोमवार को जामिया VC के दफ्तर का घेराव किया. जामिया की वाइस चांसलर नजमा अख्तर प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच पहुंची. छात्रों से उन्होंने कहा कि उनकी ओर से FIR दर्ज की जा चुकी है , लेकिन पुलिस की तरफ से उनकी FIR को रिसीव नहीं किया जा रहा है. जो आप चाहते हैं हम वो नहीं कर सकते हैं, क्योंकि हम सरकारी अफसर हैं. छात्रों से वाइस चांसलर की बात होने के बाद भी प्रदर्शन जारी है. छात्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस के खिलाफ आज ही एफआईआर हो. छात्रों का कहना है कि उन्हें वीसी की बात पर भरोसा नहीं है.