दिल्ली विधानसभा चुनाव: जेजेपी ने शुरू किया चुनाव प्रचार, नजफगढ़ में दुष्यंत चौटाला ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

ख़बरें अभी तक । दिल्ली चुनाव में उतरने का ऐलान करने के बाद जेजेपी ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. रविवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जाट बाहुल नजफगढ़ में रोड शो और जनसभा की. इस दौरन दुष्यंत ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यूं तो दिल्ली सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में तमाम बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन दिल्ली का देहात इलाका आज भी विकास के मामलों में पिछड़ा हुआ है. हरियाणा में किसी समय आम आदमी के साथ चुनाव लड़ने वाली जेजेपी ने अब दिल्ली चुनाव में आम जनता पार्टी को प्रतिद्वंदी बनाया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यहां उच्च स्तरीय शिक्षा, जाम से जुड़ी समस्याओं से इलाके के लोग काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि रोशनपुरा के ग्रामीणों ने छह साल पहले से कॉलेज निर्माण के लिए जगह दे रखी है लेकिन हैरानी की बात है कि संसद में बात रखने के बाद भी आज तक दिल्ली सरकार की तरफ से कॉलेज बनाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि आज पूर्ण बहुमत वाली दिल्ली सरकार अपने सरकारी खजाने से हजारों करोड़ों रुपए केवल विज्ञापनों पर खर्च कर रही है.