दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभाल सकते है जेपी नड्डा

ख़बरें अभी तक । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नडडा को इस महीने पार्टी की पूरी तरह से कमान सौंपी जा सकती है. बताया जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले जेपी नड्डा को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है. पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व का मन दिल्ली चुनाव से पहले ही नड्डा को अध्यक्ष बनाने का है. पहले चर्चा थी कि चुनाव के बाद उन्हें ये ज़िम्मेदारी दी जा सकती है. लेकिन अब रणनीति बदल गई है. 19 या 22 जनवरी को नड्डा अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जा सकते है. बता दें कि जेपी नड्डा कॉलेज समय से ही भाजपा के साथ जुड़े है.1993 में वे पहली बार हिमाचल प्रदेश से पार्टी के विधायक चुने गए. फिर कई सरकारों में मंत्री रहे. 2012 में नड्डा राज्य सभा के सांसद बने. फिर केन्द्र में मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रहे. यूपी के प्रभारी रहे. अब देखना होगा कि जेपी नड्डा को भाजपा की कमान किस दिन सौंपी जा सकती है. नड्डा अभी भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभाले हुए है.