कल से हिमाचल में भारी बारिश व बर्फबारी, 17 तक खराब रहेगा मौसम

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में आने वाले दिनों में मौसम फिर से सताने वाला है. कल से प्रदेश में भारी बारिश व बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में अभी भी हालत खराब बने हुए है. पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी से जीवन अस्त वस्त हैस सड़क मार्ग बंद है कई क्षेत्रों में पिछले चार दिनों से बिजली बंद पड़ी है. अब एक बार फिर से मौसम विभाग की चेतावनी ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 13 और 16 जनवरी के लिए चेतावनी जारी की है. 17 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा। शनिवार को शिमला समेत कुछ इलाकों में बादल छाए रहे, जबकि रोहतांग दर्रा सहित कुल्लू-मनाली की ऊंची चोटियों में दोबारा बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. ठंड बढ़ने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. कई जगहों पर पारा माइनस में चल रहा है. अब फिर से बर्फबारी के बाद प्रदेश में ठंड का प्रकोप और अधिक बढ़ जाएगा.