एक बार फिर राजधानी शिमला में हुई बर्फबारी से तापमान में आई गिरावट

ख़बरें अभी तक। पहाड़ों की राजधानी शिमला में एक बार फिर ताजा बर्फबारी हुई है। इसके बाद पहाड़ों में तापमान तेजी से गिरा है और बुधवार को पारा शून्य से नीचे चला गया। वहीं बताया जा रहा है कि शिमला के आसपास के इलाकों में भी काफी बर्फबारी हुई है, जिसके बाद स्‍थानीय मार्ग बंद हो गए हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को भी हिमाचल के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

वहीं किन्नौर जिले में भी सोमवार से ही भारी बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फबारी के बाद से ही जिले के 85 स्‍थानीय मार्ग बंद हो गए हैं। वहीं कुछ इलाकों में संचार सेवा और बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में अब तक एक फुट बर्फबारी हो गई है, वहीं कल्पा में दो फिट से ज्यादा बर्फबारी दर्ज की गई है। लगातार हो रही भारी बर्फबारी के कारण घर की छतों और सड़कों पर काफी बर्फ जम गई है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में लगातार हो रही बारिश के बाद जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है।