खत्म होगा 15 साल का बनवास, हरियाणा में बनेगी इनेलो सरकार- ओपी चौटाला

ख़बरें अभी तक। फरलो पर जेल से दो हफ्ते के लिए बाहर आए पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने एक बार फिर हरियाणा सरकार पर तीखा वार किया है। पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने सोमवार को झज्जर के इनेलो कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया और इसके साथ ही मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस प्रकार से सीएम और विज के बीच जूतम-पैजार चल रही है, ऐसे में खुद ही इनकी सरकार गिर जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि इसके आगे बात करते हुए ओपी चौटाला ने कहा कि हरियाणा में 15 साल बाद इनेलो का बनवास खत्म होने वाला है। हरियाणा में मध्यावधि चुनाव होंगे और इनेलो की सरकार बनेगी।

उन्होंने इनेलो कार्यकर्ताओं में नए रक्त का संचार करते हुए कहा कि पांडवों को 12 साल व भगवान राम को चौदह साल का बनवास हुआ था। ऐसा ही बनवास इनेलो 15 साल के रूप में काट चुकी है। अब बनवास खत्म हो गया है और जल्द ही हरियाणा की सत्ता में इनेलो काबिज होगी। उन्होंने कहा कि जो लोग इनेलो छोडक़र दूसरे दलों में गए थे, उनकी वहां अपमान झेलना पड़ा है। जबकि सभी को पता है कि कार्यकर्ता का सम्मान केवल और केवल इनेलो ही कर सकती है।