हिमाचल : ताजा बर्फबारी पर्यटकों के लिए बनी आफत, मनाली में 300 से अधिक वाहन फंसे

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में ताजा हिमपात से पर्ययकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है, मनाली में आज हुई ताजा बर्फबारी के चलते करीब 300 वाहनों समेत डेढ़ हजार पर्यटक फंस गए हैं. मनाली से सोलंगनाला के बीच फंसे इन पर्यटकों को निकालने के लिए प्रशासन कसरत कर रहा है. बता दें कि आज मनाली सहित प्रदेश में कई जगहों पर बर्फबारी हो रही है. प्रदेश में बर्फबारी के चलते कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. आने वाले दिनों में भी प्रदेश में बारिश व हिमपात होने की आशंका जताई जा रही है. सोमवार दोपहर बाद किन्नौर, लाहौल और कुल्लू घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ. राजधानी शिमला में सुबह हल्की बर्फबारी हुई जिसके बाद माल रोड और रिज पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी. मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार के लिए भी आठ जिलों में बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.  इनमें किन्नौर, सिरमौर, सोलन, शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिले शामिल हैं. 9 जनवरी से मैदानी इलाकों में मौसम खुल सकता है.