भारत सरकार के मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी अलर्ट

खबरें अभी तक। भारत सरकार के मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक प्रदेश में 6 और 7 जनवरी को विभिन्न जिलों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है। इसमें चंबा जिला भी शामिल है। सोमवार को दोपहर में ही मौसम ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया और चंबा जिला के डलहौज़ी सहित उपरी इलाकों में बर्फवारी का दौर शुरू हो गया।

बर्फवारी के चलते एसडीएम डलहौज़ी डॉ मुरारी लाल स्वयम पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए डलहौज़ी के उपरी इलाकों में गए और वहां पर पर्यटकों से मिल कर उन्हें सुरक्षति स्थानों में जाने का आहवान किया। इस दौरान एसडीएम डलहौज़ी डॉ मुरारी लाल ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए डलहौज़ी प्रशासन ने भी लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।

वहीं अधिकारिओं और कर्मचारिओं को किसी भी आपात स्थिति के लिए सतर्क रहने के लिए निर्देश दिये है उन्होंने कहा कि लोग इस दौरान पूरी एहतियात बरतें। इसके अलावा निचले क्षेत्रों में बारिश होने की सूरत में हिमस्खलन की आशंका वाली जगहों की तरफ भी ना जाएं।