उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बर्फबारी, बर्फ की वजह से थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग बंद

ख़बरें अभी तक। सर्दी के इस मौसम में पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में है। लेकिन पहाड़ी इलाकों में हालात कुछ ज्यादा ही खराब होते हुए नजर आ रहे है। बात अगर उत्तराखंड की करें तो, यहां ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। पिथौरागढ़, मुनस्यारी समेत उसके पास के कई इलाकों में भारी मात्रा में बर्फ गिरने से थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग पूरी तरह से बंद हो चुका है।

जिससे यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री सड़कों पर जमी बर्फ को खुद ही हटाने का प्रयास कर रहे है, ताकि वह अपना सफर पूरा कर पाए। यात्रियों के अलावा यहां रहने वाले स्थानीय लोगों को भी बर्फबारी की वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बर्फबारी के कारण इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक इस मौसम से अभी राहत मिलने के कोई आसार नहीं है।