हिमाचल में कड़ाके की ठंड, 8 जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट जारी

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के कई जिलों में पारा माइनस में चल रहा है. इसके साथ ही सोमवार को आठ जिलों ऊना, हमीरपुर में ओलावृष्टि व बिजली गिरने और शिमला, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू, कांगड़ा और मंडी में भारी बारिश, बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. बारिश व बर्फबारी से प्रदेश में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी के चलते मनाली में कई जगहों पर सड़क मार्ग बंद है. केलांग का अधिकतम पारा -6.3 पहुंच गया है. रात को ही नहीं दिन में भी यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शिमला का अधिकतम पारा भी लुढ़ककर 6.2 पहुंच गया है. डलहौजी में 2.0 और कल्पा में 2.9 डिग्री सेल्सियस रहा. हिमाचल में आने वाले दिनों में मौसम खराब रहने वाला है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से लोगों को और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.