हमीरपुर: अभिषेक राणा का CAA को लेकर बीजेपी पर वार, बोले-लोगों के साथ हो रहा छल

ख़बरें अभी तक। प्रदेश कांग्रेस मीडिया सैल चेयरमैन अभिषेक राणा ने नागरिकता संशोधन बिल और बढती महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। अभिषेक राणा ने कहा कि बीजेपी नेता इतनी महंगाई होने पर भी बयान दे रहे है कि अभी तो शुरूआत है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगे हालात कितने खराब होने वाले है। उन्होंने कहा कि वित मंत्रालय की पूरे देश के अंदर धज्जियां उडी हुई है और वित मंत्री प्याज के महंगे होने पर बेतुके बयान दे रहे है तो इसे सहज ही पता लगाया जा सकता है कि केन्द्र सरकार को लोगोंकी कितनी चिंता है।

अभिषेक राणा ने कहा कि अब एनआरसी औरसीएए के नाम पर लोगों के साथ छल किया जा रहा है। देश की जनता को लाइनों में खडे होकर अपने आप को भारतीय साबित करना होगा। उन्होंने जिन गरीबों को अपने आधार कार्ड को बदलने के लिए दिक्कतें पेश आ रही हो वह अपने दादा पड़दादा के नाम को लेकर लाइनों में लगकर नागरिकता साबित करने के लिए धक्के खाएंगे।