बढ़ सकती है राम रहीम की मुश्किलें, इस मामले में एक और याचिका हुई दाखिल

ख़बरें अभी तक। रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें फिर बढ़ सकती है। क्योकि राम रहीम के पूर्व ड्राईवर और राजदार रहे खट्टा सिंह ने पंचकूला सीजेएम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। इस याचिका में कहा गया है कि  पंचकूला में 25 अगस्त 2017 को हुई हिंसा के मामलों में राम रहीम पर चार्जेज तय किए जाएं।

याचिका में यह भी कहा गया है कि राम रहीम के इशारो पर ही पंचकूला में दंगे हुए थे, इसलिए राम रहीम को भी इस मामले में आरोपी बनाया जाना चाहिये। खट्टा सिंह के वकील ने बताया कि 25 अगस्त 2017 में पंचकूला में हुए दंगों को लेकर कुल 240 एफआईए दर्ज हुई थी, जिसमें से एक भी एफआईआर में गुरमीत राम रहीम को आरोपी नहीं बनाया गया था। वकील ने बताया कि गुरमीत राम रहीम को एफआईआर 345 में आरोपी बनाए जाने को लेकर एक याचिका सीजेएम कोर्ट में लगाई गई है और याचिका पर कॉनसीडरेशन सुनवाई के किए कोर्ट ने अगली तारीख 18 जनवरी तय की है।