दीपेंद्र हुड्डा ने एक बार फिर बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन पर बोला बड़ा हमला

ख़बरें अभी तक। हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन पर कांग्रेस के पूर्व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि झूठी घोषणाओं का पिटारा खोलकर जनता को ठगने वालों का बे-मेल गठबंधन ज्यादा टिकने वाला नहीं है। गठबंधन करने वाले जनहित साधने की बजाए झूठ और लूट का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाकर स्वार्थ साधने में जुटे हुए हैं। इसके नतीजन जनभावनाओं के अनुरूप इस नए साल में कुछ भी संभव हो सकता है।

इतना ही नही बल्कि उन्होंने इसके आगे कहा कि बीजेपी और जेजेपी अन्तरविरोध से जूझ रही है। सीनियर मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल तबादलों को लेकर एक दूसरे के खिलाफ तने हुए हैं। ऐसे में नहीं लगता की सरकार की आयु लम्बी है। नये साल में कुछ खास हो सकता है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज के बीच तबादलों को लेकर कथित विवाद चल रहा है।