ठंड के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार, मैदानी क्षेत्रों में बारिश की संभावना

खबरें अभी तक। उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बीते दिनों तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. तो वहीं हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम खुशनुमा बना रहा. पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने ठंड के इस मौसम में धूप का आनंद लिया. लेकिन अब उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.

मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने मंगलवार से शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा, डलहौजी, किन्नौर और लाहुल-स्पीति में बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जताई है, और बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में चार जनवरी तक बर्फबारी के आसार है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है।