ठंड ने वाराणसी में 56 साल का रिकॉर्ड और सोनभद्र में 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

ख़बरें अभी तक। हाड़ कंपा देने वाली बर्फीली हवाओं से जूझ रही ताजनगरी में सोमवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। दिन और रात के पारे में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट आई। न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से छह डिग्री नीचे चला गया। दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से 13 डिग्री नीचे 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा। बता दें कि 1992 में पारा 10 डिग्री से नीचे गिरा था। इसके बाद इस सीजन में पारे ने नया रिकार्ड बनाया है।

वहीं पूर्वांचल में दिसंबर की हाड़ कंपाती ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। इस साल ठंड ने वाराणसी में 56 साल का रिकार्ड तोड़ दिया। सोमवार को यहां का न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस रहा। पहाड़ी इलाका सोनभद्र में भी ठंड ने 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ा। सोनभद्र का न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वाराणसी समेत पूर्वांचल के दस जिलों में भीषण ठंड से सोमवार को 17 लोगों की मौत हो गई। वहीं कोहरे का असर ट्रेन और विमान सेवा पर भी पड़ा। वाराणसी से चार विमानों की उड़ान प्रभावित हुई।