उद्धव सरकार ने मंत्रिमंडल का किया विस्तार,आदित्य ठाकरे समेत कुल 36 नेता बने मंत्री

ख़बरें अभी तक । महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. इसी कड़ी में एनसीपी के अजित पवार ने दूसरी बार उपमुख्यमंत्री की शपत ली. एनसीपी और शिवसेना के खाते से कुल 36 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. पहली बार आदित्य ठाकरे ने भी कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी संभाली. सोमवार को इस मंत्रिमंडल में कुल 25 कैबिनेट मंत्री, 10 राज्य मंत्री और एक उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली गई.राज्यपाल ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण, एनसीपी नेता और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वाल्से पाटिल, विधान परिषद में विपक्ष के पूर्व वेता धनंजय मुंडे और विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता विजय वडेट्टीवार को मंत्री पद की शपथ दिलाई.