हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिलासपुर प्रशासन ने हटाए अवैध कब्जे

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर बिलासपुर में अवैध कब्जे हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। जिला प्रशाशन सोमवार को पुलिस बल की मौजूदगी में कब्जे हटाने की प्रक्रिया शुरू की। जिस दौरान लोगों द्वरा विरोध भी किया गया लेकिन भारी पुलिस बल होने के कारण लोगों की आवाज दब गयी। बताया जाता है कि लोगों के रास्ते पर अवैध अतिक्रमण किया गया था। जिसको लेकर हाइकोर्ट में सख्त रुख अपनाते हुए जनहित मे रास्ते बहाल करने के आदेश दिए थे।

वहीं, बिलासपुर के तहसीलदार जय गोपाल शर्मा में बताया कि मान्य हइकोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए यह अवैध निर्माण हटाये जा रहे है।