गृह मंत्री अमित शाह की तुलना सरदार पटेल से करने पर गरमाई राजनीति

खबरें अभी तक। शिमला में दो साल के जश्न के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केन्द्रीय राज्य वित मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा अपने भाषण में गृह मंत्री अमित शाह की तुलना सरदार पटेल से करने पर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस के द्वारा इस बयान पर काफी तीखी प्रतिक्रियाए दी जा रही है जिस पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को ओच्छी बयानबाजी न करने की नसीहत दी है।

हमीरपुर में अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का रवैया सरदार पटेल के लिए सही नहीं था क्योंकि पहले पीएम पटेल बनने थे लेकिन नेहरू जी बन गए थे। उन्होंने कहा कि धारा 370 नेहरू की देन थी जिसे हटाने के लिए आज पहले पटेल और अब अमित शाह ने काम किया है। उन्होंने कहा कि नेहरू ने केवल जम्मू कश्मीर और बाकी देश में खाई बनाने का ही काम किया था।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों का खामियाजा देश को सत्तर सालों तक भुगतना पड़ा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस डर के मारे इस तरह के बातें करके देश की जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है जिससे कांग्रेस को बाज आना चाहिए।