मांगों को लेकर गरजे बिजली कर्मी, 8 जनवरी को हो सकता है ब्लैक आउट

खबरें अभी तक। बिजली कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर निगम के कार्यकारी अभियंता कार्यालय के समक्ष गेट मीटिंग कर रोष जताया। इस दौरान कर्मचारियों ने निर्णय लिया कि सरकार द्वारा उनकी मांगों को नहीं माना तो 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे। इस दौरान बिजली का ब्लैक आऊट भी किया जा सकता है।

हरियाणा बिजली वर्कर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश राठी की अगुवाई में बिजली कर्मचारियों ने निगम कार्यालय में मीटिंग की। मीटिंग के दोरान कर्मचारियों ने मांगों को सरकार के विरोध में रोष प्रकट करते हुए नारेबाजी की। कर्मचारियों ने कहा कि बार-बार उच्चधिकारियों व सरकार को अवगत करवाने के बाद भी उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया। इस बार कर्मचारी चुप नहीं बैठेंगे और 8 जनवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होते हुए विरोध करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सरकार कर्मियों की मांगों को अनदेखा कर रही है। ऐसे में कर्मचारी एकजुट होते हुए बड़ा आंदोलन करेंगे। 8 जनवरी को निगम के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान बिजली का ब्लैक आऊट भी हो सकता है।