हमीरपुर का दो दिवसीय केंद्रीय छात्रसंघ के सांस्कृतिक समारोह का हुआ समापन

खबरें अभी तक। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर का दो दिवसीय केंद्रीय छात्रसंघ के सांस्कृतिक समारोह अभिव्यक्ति का समापन हो गया है। छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में समां बांधा।

समारोह में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां छात्रों की प्रतिभा को तराशने का मंच है। बतौर एसपी उनके लिए महिला सुरक्षा प्राथमिकता पर है, यदि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को इस प्रकार की कोई समस्या हो तो वे व्यक्तिगत रूप से ऐसे मामले उनके ध्यान में ला सकती हैं। रैंप पर छात्र-छात्राओं ने फैशन के जलवे बिखेरे।

पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर, प्राचार्य डा. सहगल और विशिष्ट अतिथियों ने विजेता छात्रों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र भेंट कर पुरस्कृत किया। इस मौके पर ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार सेवानिवृत्त कर्नल एडी शर्मा, उप प्राचार्य प्रो. रीटा शर्मा, कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. एमएस मिश्रा सहित समस्त शैक्षिक और गैर शैक्षिक स्टाफ उपस्थित रहा।