एनआरसी के विरोध में एनएसयूआई ने निकाली रैली, गृह मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा

ख़बरें अभी तक। केन्द्र सरकार के द्वारा एनआरसी लाए जाने के विरोध में छात्र संगठन एनएसयूआई ने मंडी में एक रैली निकाली। रैली से पहले शहर के गांधी भवन में प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। जिसमें छात्र संगठन से जूड़े छात्र नेताओं, पदाधिकारी व सदस्यों ने भाग लिया। रैली के उपरांत एनएसयूआई ने डीसी मंडी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति रामराथ कोविंद को एक मांग पत्र भी भेजा। भेजे गए मांगपत्र में छात्र संगठन ने दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए है। इसके साथ ही यह मांग उठाई है कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर देश व देश के संविधान के खिलाफ है और इसे किसी भी हालत में लागू नहीं किया जाना चाहिए।

एनएसयूआई ने मांग उठाई है कि यह कानून किसी जाति, धर्म या संप्रदाय विशेष के लिए नहीं बल्कि देश के नागरिकों के लिए होना चाहिए। छात्र संगठन ने मांग उठाई है कि इसे वापिस लिया जाए या देश में एनआरसी लागू न किया जाए। ऐसा न होने की स्थिति में इन्होने सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन छेड़ने की चेतावनी भी दी है। इस मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने कहा कि केन्द्र की सरकार संविधान विरोधी फैसले ले रही है जो कि सही नहीं है। इन्होने देश के गृह मंत्री को तड़ीपार तक कहा डाला। ठाकुर ने कहा कि देश में आज विकास की गति कम हुई है, मंहगाई और बेरोजगारी चर्म पर है। जिसके लिए ही जनता का ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार इस प्रकार के जन विरोधी फैसले ले रही है। इन्होने चेतावनी दी है कि अगर मांगों पर गौर नहीं किया गया तो एनएसयूआई ऐसे कानूनों को जड़ से उखाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।