बरसात से होगा नए साल का आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया बुलेटिन

लगता है हरियाणावासियों को नए साल पर और कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद है. पश्चिम विक्षोभ के असर से 31 दिसंबर व एक जनवरी को हरियाणा के कई जिलों में बरसात हो सकती है। बरसात से ठंडक अचानक बढ़ सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आज से 29 दिसंबर तक धुंध बेहाल कर सकती है, क्योंकि पूर्वी हवा नमी लेकर आएगी। ऐसे में गहरी धुंध पड़ सकती है। जबकि पश्चिम विक्षोभ के असर से 30 व 31 दिसंबर को कुछ राहत मिल सकती है, 30 दिसंबर की रात को पश्चिम विक्षोभ आएगा, जो 31 दिसंबर व एक जनवरी को असर दिखा सकता है। दोनों दिन बरसात के आसार बन रहे हैं। 31 दिसंबर व एक जनवरी को कहीं-कहीं ओले पड़ने की संभावना भी है।