जल्द लॉन्च किया जाएगा Samsung Galaxy M31,लीक हुई ये रिपोर्ट

खबरें अभी तक। दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग नए गैलेक्सी एम स्मार्टफोन पर काम करने में व्यस्त है। बता दें कि इस स्मार्टफोन को गीकबेंच साइट पर स्पॉट किया गया है। बताया जा रहा है कि यह Samsung Galaxy M31 स्मार्टफोन है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-M315F है। साथ ही खबर है कि यह फोन एंड्रॉयड 10 सॉफ्टवेयर पर कार्य करेगा। इसमें 6 जीबी रैम दी जाएगी।

इतना ही नही बल्कि सैमसंग गैलेक्सी एम31 को सिंगल कोर और मल्टी-कोर टेस्ट पर 348 और 1214 प्वाइंट्स स्कोर किया है। यह एक मिड रेंज फोन बताया जा रहा है। लिस्टिंग के मुताबिक सैमसंग एम31 इन हाउस एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर पर कार्यरत होगा। वहीं पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थी कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर पर कार्य करेगा।

लेकिन पुरानी रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी एम31 में तीन रियर कैमरे दिए जाएंगे। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। साथ ही 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर का होगा। सैमसंग गैलेक्सी एम31 कंपनी गैलेक्सी एम30 और गैलेक्सी एम30s सीरीज का अपग्रेड वर्जन बताया जा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी एम31 और गैलेक्सी एम30s पहले से मार्केट में 11,499 रुपये और 13,999 रुपये में मिल रहे हैं।

साथ ही कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एम31 स्मार्टफोन इस साल फरवरी महीने में लॉन्च किए गए Samsung Galaxy M30 का अपग्रेड होगा। गैलेक्सी एम30 हैंडसेट 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी और तीन रियर कैमरे के साथ उपलब्ध होगा।