गुरुग्राम: ई टिकटिंग और किलोमीटर स्कीम की हुई शुरुआत

खबरें अभी तक। हरियाणा में हाल ही में बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन की सरकार बनी है, जिसके बाद लगातार हरियाणा सरकार ने नई स्कीम निकाल रही है। इसी कड़ी में आज हरियाणा के गुरूग्राम में ई-टिकटिंग और किलोमीटर बसों की शुरूआत हुई हैं। जिसका शुभारंभ परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया।

हरियाणा में लगातार नई स्कीम लाकर हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत करने में जुटी हुई है। जिसके तहत आज गुरूग्राम में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने गुरूग्राम में ई-टिकटिंग और किलोमीटर बसों की शुरूआत की। यहां पर मूलचंद शर्मा ने 190 निजी बसों को उतारा और टिकटिंग की प्रकिया को डिजीटल बनाने की कोशिश की। यहां पर हरियाणा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि ये ई-टिकटिंग भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए हैं, जिससे की साफ हो जाएगा कि बसों में कितने लोग सफर कर रहे हैं।

यहां पर ई-टिकटिंग की जानकारी देते हुए ई-टिकटिंग कॉन्ट्रेक्टर ने बताया कि कैसे वो ये पता कर सकेंगे किस बस में कितने लोग टिकट लेकर सफर कर रहे हैं और कितना किराया लिया जा है।