कड़कड़ाती ठंड से लोगों का जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

खबरें अभी तक। कड़कड़ाती ठंड की वजह से आज हर कोई परेशान है। जहां कोहरे के कारण सड़कों पर लोग वाहन लाइटें और इंडिकेटर चलाकर रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं ऐसे में रोजी रोटी कमाने के लिए सुबह सुबह घरों से निकले लोग भी आग जलाकर सर्दी से राहत पाने के प्रयास करते दिखे। लोगों की मानें तो काम के लिए उन्हें घर से मजबूरन निकलना पड़ रहा है , लेकिन सर्दी इतनी है कि अलाव का सहारा लेकर सर्दी से निजात पाने के प्रयास भी पूरे नहीं पड़ रहे।

वहीं इस दौरान लोग चाय पीकर भी सर्दी से बचने के प्रयास करते दिखे। आग जलाकर सर्दी से बचने के प्रयास कर रहे बुजुर्गों की मानें तो पिछले कई वर्षों से इतनी भयंकर ठंड नहीं हुई है। लोगों ने बताया कि सर्दी के कारण आज हर तरह का कामकाज ठप्प पड़ा है।

मौसम विभाग के अनुसार अभी सर्दी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है और आने वाले दिनों में तापमान और कम होने के साथ साथ लोगों को घने कोहरे का भी सामना करना पड़ सकता है।