सूर्य ग्रहण लगने पर गोन्पाओं में जा रहे लाहौल-स्पीति के लोग

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में लोग (आज ) सूर्य ग्रहण मद्देनजर गोन्पाओं में जा रहें है और पूजा अर्चना कर रहें है। बौद्ध धर्म बहुलाय इलाका होने के कारण लाहौल-स्पीति में भी सूर्यग्रहण का खासा महत्व होता है। पुरूष व महिलायें गांव के प्रमुख गोन्पाओं में जाते है।

साथ ही ग्रहण के दूष्प्रभाव को दूर करने तथा पून्य कमाने के लिए अपने ईष्ट देवता की पूजा अर्चना करते है। इसी सिलसिले में आज लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग के लोग घाटी के प्रमुख मठ शाशुर गोन्पा में जा रहे है और पूजा अर्चना कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले इस साल 6 जनवरी और 2 जुलाई को आंशिक सूर्य ग्रहण लगा था।