रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार को फिर चेताया, दी बड़े आंदोलन की धमकी

किलोमीटर स्कीम को लेकर एक बार फिर से सड़को पर उतरने वाले है रोडवेजकर्मी. परिवहन मंत्री के द्वारा दिए बयान के बाद एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। बता दें कि शुरू से ही इस स्कीम का विरोध कर रहे रोडवेज कर्मचारी गुरुवार को सड़कों पर उतरेंगे। सभी डिपो पर दो घंटे प्रदर्शन होगा। तालमेल कमेटी की ओर से कहा गया है कि किलोमीटर स्कीम के तहत कोई भी निजी बस चलाई गई तो उसका पूरा विरोध किया जाएगा।
कर्मचारियों ने कहा है कि सरकार अपने रवैये पर अड़ी है. उनका कहना है कि सरकार 510 प्राइवेट बसों की टेंडर प्रक्रिया में 900 करोड़ रुपए का घोटाला साबित होने के बाद से भी सबक नहीं लेकर कर्मचारियों को एक बार फिर बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर कर रही हैं।
बता दें कि कर्मचारी पूर्ण रूप से कह चुके है कि वे 8 जनवरी को देश व प्रदेश में होने जा रहे चक्के जाम में पूर्ण रुप से भाग ले रहे है. हमारे 18 हजार कर्मचारी पूर्ण चक्का जाम हड़ताल करेंगे।