रोहतांग टनल का नाम अब होगा “अटल टनल”, केंद्र ने नाम को दी मंजूरी

ख़बरें अभी तक । देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर केंद्र सरकार ने रोहतांग सुरंग का नाम अटल सुरंग रखने को लेकर मंजूरी दे दी है.अब रोहतांग सुरंग को अटल सुरंग के नाम से जाना जाएगा. बता दें कि लाहौल को मनाली से जोड़ने वाली इस सुरंग का कार्य लगभग पूरा हो गया है. 2020 तक वाहनों की आवाजाही के लिए यह सुरंग पूरी तरह से तैयार हो जाएगी. 8.8 किलोमीटर की इस सुरंग से मनाली और केलांग के बीच की दूरी करीब 45 किलोमीटर कम हो जाएगी. आने वाले समय में यह टनल लेह लद्दाख में तैनात भारतीय सेना के लिए भी लाइफ लाइन साबित होगी. सके निर्माण पर लगभग चार हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. बताया जा रहा है कि 2020 में इस सुरंग का उद्घाटन हो जाएगा. 3 जून 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने केलांग में एक जनसभा में रोहतांग टनल निर्माण की घोषणा की थी. इस टनल के बनने से सर्दियों में लाहौल स्पिति के लोगों को आने वाली परेशानियों से काफी निजात मिलेगी.