प्रदेश सरकार बनाने जा रही है एक और जिला! मुख्य सचिव ने पत्र लिख कर मांगी जानकारी

हरियाणा सरकार अब एक औऱ नया जिला बनाने की तैयारी में है. सोनीपत जिला की तहसील गोहाना को जिला बनाने की मांग लंबे अरसे से चली आ रही है, जिसको प्रदेश सरकार ने स्वीकार कर लिया है. जिला बनाने की मांग को लेकर गोहानावासियों ने कई बार अनशन करते हुए प्रदेश सरकार तक अपनी बात को पहुंचाने का काम किया था। इसी मांग को देखते हुए सोमवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जिला उपायुक्त डा. अशंज सिंह को पत्र जारी कर जिला बनाने के लिए कई जानकारी मांगी हैं.

अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार 2011 की जनगणना के अनुसार सोनीपत जिला की जनसंख्या, कुल विधानसभा क्षेत्र, सब डिवीजन, सब तहसील, तहसील, ब्लाक व नगरपालिका, नगर निगम के बारे में जानकारी मांगी है। ताकि प्रस्तावित गोहाना जिला का नक्शा तैयार किया जा सके। प्रस्तावित गोहाना जिला में तीन विधानसभा क्षेत्र शामिल करने की योजना भी प्रदेश सरकार की है।