पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी, लखनऊ में 24 दिसंबर तक स्कूल और कॉलेज बंद

ख़बरें अभी तक। पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है। पहाड़ो में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है। जम्मू- कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है, तो वहीं यूपी में भी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है।

इसी के चलते सरकार ने राजधानी लखनऊ  के 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल-कॉलेजों को आगामी 24 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश दे दिए है। अब इंटर तक के सभी कालेजों के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय समेत अन्य महाविद्यालय अब 23 और 24 दिसंबर को भी बंद रहेंगे। इसके साथ अवकाश देखते हुए लविवि प्रशासन ने 23 व 24 दिसंबर को होने वाली सभी परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार एक हफ्ते से जारी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है।