प्राचीन लोक नृत्यों को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

खबरें अभी तक। सिरमौर जिला के ट्रांसगिरि क्षेत्रों में आज भी प्राचीन लोकनृत्य किये जाते हैं। इस कला को संजोय रखने के लिए भाषा कला एवं संस्कृति विभाग जिला सिरमौर प्रयासरत है। इसी को लेकर एक सांस्कृतिक संस्था के साथ नाहन के डाइट संस्थान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें डाइट संस्थान के प्रशिक्षुओं ने प्राचीन नृत्य कला का पेश किया। इसमें अनेक प्राचीन नृत्यों पर नाटियों  का आयोजन किया गया।

जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा  ने बताया कि प्राचीन संस्कृति को संजोये रखने के उदेशीय से यह आयोजन किया गया व विभाग आगे भी इस तर्क के मंच कलाकारों को प्रदान करेगा।