मेवात: सीएए और एनआरसी के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया विरोध

ख़बरें अभी तक। देशभर में सीए तथा एनआरसी बिल के विरोध में प्रदर्शन जारी है शुक्रवार को जिला मुख्यालय नूंह में बहुजन क्रांति मोर्चा के बैनर तले बिल का विरोध किया गया। बहुजन क्रांति मोर्चा ने देशभर के सभी 560 जिलों में एक साथ जिला मुख्यालयों पर बिल के विरोध में प्रदर्शन किया। जिसमें दलित समाज के लोगों के साथ साथ जिले के समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया बहुजन क्रांति मोर्चा के नेता समय सिंह ने कहा कि सीएए और एनआरसी संविधान की आत्मा से खिलवाड़ है। संविधान के खिलाफ जो भी गतिविधि सरकार करेगी उसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

समय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा समय सिंह ने कहा किसी एविल वापस लिया जाए अगर सरकार इसे लागू करना चाहती है। तो डीएनए के आधार पर लागू करें उन्हें किसी प्रकार का कोई एतराज नहीं है। पत्रकारों से बातचीत में बहुजन क्रांति मोर्चा के नेता समय सिंह बोले कि आगामी 3 जनवरी को देशभर में जिला स्तर पर रैलियां की जाएंगी अगर उसके बावजूद भी भाजपा सरकार ने बिल को वापस नहीं लिया तो आगामी 30 जनवरी को भारत बंद का ऐलान उनके संगठन की तरफ से किया जाएगा।  कुल मिलाकर अब इस बिल के विरोध में सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोग ही नहीं बल्कि दलित समुदाय के लोग भी भारी तादाद में जुट रहे हैं।