नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी, दिल्ली में हालात हुए बेकाबू !

ख़बरें अभी तक। देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। नागरिकता कानून के खिलाफ अलग- अलग राज्यों में लोग सड़को पर उतर रहे है। इसी बीच राजधानी दिल्ली में हालात अब बेकाबू होते नजर आ रहे है। नागरिकता कानून  और नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजनशिप (NRC) मुद्दे को लेकर दिल्ली में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।

इसी के चलते दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने आज यानि शुक्रवार को चावड़ी बाजार, लाल किला और जामा मस्जिद के मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया। इन तीनो में मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकास (Entry And Exit) बंद रहे। इसके साथ ही इन स्टेशनों पर मेट्रो भी नहीं रुकी। बता दें कि देशभर के अलग- अलग राज्यों में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। इस कानून के खिलाफ लोग सड़को पर उतरकर विरोध कर रहे है।