उत्तराखंड: रुड़की में NRC और CAA के विरोध में मुस्लिम समाज की रैली

ख़बरें अभी तक। रुड़की केंद्र सरकार के द्वारा बनाये जा रहे NRC और CAA के विरोध में आज मुस्लिम समाज ने एक रैली का आयोजन किया। रैली में हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। रैली सत्ती मोहल्ला बादशाह होटल के पास से शुरू हुई और में बाजार और सिविल लाइन से होते हुए तहसील पहुंची। जहां पर मुस्लिम समाज ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामी बंसल को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।

रैली का आयोजन करने वाले नय्यर काजमी ने तहसील पहुंचकर लोगों को सम्बोधित किया और बड़ी संख्या में आने पर उनका धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा की यह कानून संविधान के खिलाफ है इस कानून को लेकर विभिन्न समुदायों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। पूरे देश में इस कानून के खिलाफ धरने प्रदर्शन हो रहे है। हमारी मांग है की जल्द से जल्द यह कानून वापस होना चाहिए रैली के दौरान सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।