स्ट्रीट वेंडर मामले में 19 दिसंबर को होगी सुनवाई, वेंडर्ज़ अभी भी कर रहे प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक। चंडीगढ़ : शहर से स्ट्रीट वेंडर उठाए जाने के बाद हाईकोर्ट मे 19 दिसंबर को सुनवाई होनी है। जिसमें नगर निगम और चंडीगढ़ प्रशासन को हलफ़नामा दायर करना है कि चंडीगढ़ से सारे वेंडर्ज़ को वेंडिंग ज़ोन में शिफ़्ट किया गया है, हालांकि अभी भी वेंडर्ज़ प्रदर्शन कर रहे है कीं टाउन वेंडिंग कमेटी को निष्कासित किया जाए और जहां पहले बैठे थे वहीं बिठाया जाए।

नगर निगम द्वारा शुक्रवार यानी कि 13 दिसम्बर को स्पेशल हाउस बुलाया गया था। जिसमें स्ट्रीट वेंडर का मुद्दा गरमाया जिसपर नगर निगम के मेयर ने कहा था कि नगर निगम के एक्सएन को निर्देश दिए गए है कि वो जगह चिह्नित किया जाए की आख़िर वेंडर्ज़ बैठेंगे कहां, लेकिन स्ट्रीट वेंडर्ज़ का प्रदर्शन जारी है और चंडीगढ़ के सेक्टर 25 रैली ग्राउंड में तमाम वेंडर्ज़ प्रदर्शन कर नगर निगम के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी कर रहे है।