राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर अनिल विज का पलटवार

खबरें अभी तक। दिल्ली में हुई कांग्रेस की रैली में कल राहुल गांधी ने कहा था कि वे माफ़ी नहीं मांगेंगे क्योंकि वे राहुल सावरकर न होकर राहुल गांधी है, इस पर भाजपा उन्हें अपने बयानों से घेर रही है। उसी कड़ी में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी तो सावरकर के बाल के बराबर भी नहीं है, और उन्होंने अपना सरनेम भी चुराया हुआ है, क्योंकि इनके दादा का नाम फिरोज जहांगीर गहनडी था।

इस परिवार को सावरकर का नाम लेने की भी इजाजत नहीं है फिर ये अपने के साथ सावरकर केसे जोड़ सकते है । विज ने कहा कि वीर सावरकर के नाम को इस भाषा से इस्तेमाल करने वालों को हिंदुस्तान में रहने का अधिकार नहीं है। विज ने कहा कि शिवसेना ने भी क्लियर कर दिया है कि सावरकर के नाम पर राजनीती नहीं करने देंगे।

वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा दिए बयान कि मोदी है, तो सब उलटा काम मुमकिन है, इस पर विज ने भी पलटवार किया और कहा कि प्रियंका गांधी ने उलटा चश्मा पहना हुआ है, इसिलिए उन्हें सब कुछ उलटा ही दिखाई देता है।