पकौड़ा पॉलिटिक्स नही थम रही है

खबरें अभी तक। रामपुररोजगार को पकौड़े-चाय से जोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए गए बयान को लेकर सोमवार को सपा और कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार सपा नेता आज़म खान तो कांग्रेस के नेता नदीम नूर ने कार्यकर्त्ताओं के साथ पकौड़े और चाय बेचकर अपना विरोध व्यक्त किया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश पूर्व मंत्री आज़म खान ने रामपुर में ‘पकौड़ा प्रदर्शन’ के दौरान समर्थकों और पार्टी कार्यकर्त्ताओं के साथ सड़क पर पकौड़े तले।

वहीं दूसरी तरफ सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अमित शाह ने राज्यसभा में अपना पहला भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने रोजगार को लेकर पीएम मोदी के बयान का समर्थन किया और कांग्रेस को ‘पकौड़े’ पर पॉलिटिक्स न करने की नसीहत दी।

दरअसल हाल में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी से रोजगार सृजन को लेकर सवाल किया गया था जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि अगर कोई पकौड़ा बेचकर हर रोज 200 रुपए कमाता है तो उसे भी नौकरी के तौर पर देखा जाना चाहिए। पीएम के इसी बयान पर विपक्षी दल लगातार टिप्पणी कर रहे हैं।