महंगी घड़ी और हीरे की अंगूठी ने छीन लिया पीएम की सीट

खबरें अभी तक। थाईलैंड के डिप्टी पीएम को महंगी घड़ी और अंगूठी के चक्कर में अपनी सीट गंवानी पड़ी है. एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान उनके हाथ में इनको देखकर तूफ़ान मचा कि डिप्टी पीएम प्रावित वॉन्गसुआन को ये कदम उठाना पड़ा. दरअसल, 4 दिसंबर को बैंकॉक में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान प्रावित के हाथ में एक महंगी घड़ी और उंगली में हीरे की अंगूठी दिखी. इसके बाद उनके खिलाफ सोशल मीडिया में आवाज उठने लगी.

यह दावा किया जाने लगा कि प्रावित के पास करीब 25 लग्जरी घड़ियां हैं. इस संपत्ति का खुलासा उन्होंने नागरिकों के सामने नहीं किया.थाईलैंड के करीब 61,200 लोगों ने एक मांग पत्र पर साइन करके प्रावित का इस्तीफा मांगा. आखिरकार उन्हें इस मांग के आगे झुकना पड़ा.