फोर्ब्स ने जारी की अमीर युवाओं की लिस्ट, अक्षय की ‘पत्नी’ और विराट के ‘साथी’ भी शामिल

खबरें अभी तक। फोर्ब्स इंडिया की ’30 अंडर 30′ की लिस्ट में अमीर युवा भारतीयों में देश के बड़े नाम शुमार हुए हैं. इन नामों में आर्ट एंड कल्चर, डिजाईन, इ-कॉमर्स, एंटरटेनमेंट, फैशनम म्यूजिक, मनोरंजन, कला, इंजीन‍ियर‍िंग, एजुकेशन, मेड‍िकल के क्षेत्र से जुड़े लोगों को शमिल किया गया है. लिस्ट में अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभा चुकीं भूमि पेडनेकर शामिल हैं तो क्रिकेट टीम के सदस्य जसप्रीत बुमराह भी.

फोर्ब्स ने 15 कैटेगरी को ध्यान में रखते हुए ये लिस्ट बनाई है.  लिस्ट में भूमि पेडनेकर, मूर्तिकार साहिल नायक, क्षितिज मारवा, रंजन बोरडोली , गौरव मुंजाल, रोमन सैनी, हिमेश सिंह और रोहित रामसुब्रमण्यन, जसप्रीत बुमराह सहित 30 हस्तियां हैं जिन्होंने जगह बनाई.

इस लिस्ट में सभी हस्तियां 31 दिसंबर 2017 तक 30 साल से कम उम्र की हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में…

 1. भूमि पेडनेकर
2015 में बॉलीवुड डेब्यू करने वाली भूमी पेडनेकर ने हर तरह की फिल्में कीं और शानदार परफॉर्म किया. भूमि ने फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी.
2. जुबिन नॉटियाल
सिंगर और सॉन्ग राइटर जुबिन नॉटियाल ने कई गाने गाय जो काफी हिट रहे. उन्होंने ‘बावरा मन’, हम्मा सॉन्ग, जिंदगी कुछ तो बता, एक मुलाकात जैसे शानदार गाने गाय हैं. लोगों को उनकी आवाज काफी पसंद आई.
3. हीना सिद्धू
पिस्टल शूटर हीना सिद्धू पहली भारतीय महिला हैं जो इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन में नंबर वन प्लेयर बनीं. लगातार उनकी परफॉर्मेंस शानदार होती जा रही है.
4. साहिल नायक
आज नाइक मूर्ति निर्माण में जिस कला का इस्तेमाल करते हैं, उसकी जड़े उनके बचपन से ही जुड़ी हैं. बचपन का अनुभव आज साफ उनकी कला में दिखता है. नाइक की कला राजनीति, आतंक समेत मानव जीवन में भयावह पहलु के लिए मूक गवाह है.

5. क्षितिज मारवा
29 वर्षीय डिजाइन इनोवेटर क्षितिज ने दुनिया का पहला होलोग्राफिक एआर हेडसेट तैयार किया है. जो स्मार्टफोन के साथ काम करता है.

6. रंजन बोरडोली
27 वर्षीय रंजन बोरडोली स्टूडियो बोरडोली के क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. उनकी कलेक्शन ‘पिटोलोई’ में छोटे स्टूल और बारस्टूल शामिल थे. पिछले अक्टूबर में रेड डॉट अवॉर्ड्स में बोरडोली फर्नीचर कैटेगरी में बेस्ट ऑफ द बेस्ट समेत दो पुरस्कार जीतने वाले अकेले भारतीय थे.

7. गौरव मुंजाल, रोमान सैनी, हिमेश सिंह
गौरव, रोमान और हिमेश अनएकेडमी के को-फाउंडर हैं.  इसके बाद उन्होंने वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर अनएकेडमी नाम का चैनल भी शुरू किया जो कि उनके दोस्त भी ट्यूटोरियल एक्सेस कर सकते थे. वो वीडियो के जरिए लोगों को फ्री शिक्षा देते हैं.

8. रोहित रामासुब्रमनियन, करन गुप्ता, हिमेश जोशी, अर्जित गुप्ता
रोहित, करन गुप्ता, हिमेश जोशी, अर्जित इकॉमर्स जेफो कंपनी के सह-संस्थापक हैं. यहां फर्नीचर और अन्य उपकरण को खरीदते या बेचते हैं.

9. विक्की कौशल
फिल्म मसान के एक्टर विक्की कौशल भी इस लिस्ट में शामिल हैं. फिल्म मसान के लिए उन्हें कई अवॉर्ड मिल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने स्लमडॉग मिलेनेयर, 3 इडियट्स और बजरंगी भाईजान जैसी सफल फिल्मों भी काम किया.

10. मिथिला पालकर
एक्ट्रेस मिथिला पालकर का ‘कप सॉन्ग’ काफी वायरल हुआ. जिसे 2.9 मिलियन व्यूज मिले और इंटरनेट सेंसेशनल बन गया. उन्होंने फिल्म कट्टी-बट्टी में भी काम किया है.