उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी शुरु, निचले इलाकों में बढ़ी ठिठुरन

ख़बरें अभी तक। अगले 2 दिन उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ बारी की आशंका है। वहीं अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्र सुरकंडा और नाग टिब्बा से हल्की बर्फ बारी की खबर है। उत्तरकाशी,मसूरी,धनोल्टी,में बर्फबारी हो सकती है,13 और 14 दिसंबर को प्रदेश में कोल्ड डे कंडीशन ‘होने के आसार, मौसम  विभाग ने अलर्ट जारी किया है, साथ ही मैदानी इलाकों में भी शीतलहर के प्रकोप से बढ़ ठिठुरन सकती है।

वहीं हिमाचल में भी मौसम में बदलाव आया है। कई जगह बर्फबारी शुरू हो गई है, वहीं इस वजह से निचले इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम में आये बदलाव से प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है। वहीं नारकंडा, खड़ापत्थर और स्पीति, मनाली धौलाधर में हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है, धर्मशाला और शिमला में बारिश ने ठंडक बढ़ा दी है।