लाहौल घाटी में ठंड की तीव्रता बढ़ने से नदियों और पानी के पाईप में जमा पानी

ख़बरें अभी तक। लाहौल घाटी में ठंड के तीव्रता में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है, जिससे घाटी में रहने वाले लोगों के दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। तापमान जमाव बिन्दु से नीचे चल रहा है ऐसे में घाटी के तमाम नदी, नाले व सड़क मार्ग जम गए है। स्थानीय लोगों को पेयजल में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लाहौल घाटी इन दिनों प्रचण्ड ठंड की दौर से गुजर रहा है।

घाटी के प्रमुख नदियां,चन्द्रभागा, तथा इनकी सहायक नदियां भी जम गई है। लगातार बढ रही ठंड से पेयजल आपूर्ति करने वाले पाईप भी जम गए है जिससे लोगों को पेयजल हासिल करने में दिक्कत पेश आ रही है। लोग पाईपों में गर्म पानी डाल कर पेयजल को सुचारू करने की कोशिश कर रहे है।

इतना ही नहीं,घर के अन्दर रखे खाने पीने की चीजे भी जम रहे है। हालांकि दुकानदार किसी तरह इस ठंड में भी लोगों को अपनी सेवायें दे रहें है या यूं कहें कि घाटी के लोगों के लिए हिम युग का आगाज हो गया है।