नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद कांग्रेस ने बिल के खिलाफ निकाला रोष मार्च

ख़बरें अभी तक। चंडीगढ़: देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद कांग्रेस ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। चंडीगढ़ में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस बिल के खिलाफ रोष मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इन लोगों का कहना है कि सरकार यह बिल लाकर देश में सांप्रदायिकता फैलाना चाहती है। यह बिल देश की एकता और अखंडता पर आघात है।

इस मौके पर चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा, भाजपा सरकार यह बिल लाकर देश को धर्म जाति और भाषा के नाम पर बांटने का काम कर रही है। केंद्र सरकार लोगों में धर्म के नाम पर भेदभाव को बढ़ा रही है और देश में सांप्रदायिकता फैला रही है। उन्होंने कहा कि इस समय देश में महंगाई, बेरोजगारी और गिरती अर्थव्यवस्था सबसे बड़े मुद्दे हैं लेकिन इनको लेकर सरकार कोई बिल पेश नहीं कर रही। लेकिन सरकार देश को बांटने वाले और देश में धर्म और जाति के नाम पर सांप्रदायिकता फैलाने वाले बिलों को पास कर रही है जो सरासर गलत है यह देश के लोगों के साथ विश्वासघात है।