विवादों के घेरे में ‘पानीपत’, अब राजस्थान में भी फिल्म को लेकर शुरू हुआ विरोध-प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की फिल्म ‘पानीपत’ रिलीज होने के बाद विवादों के घेरे में आ गई है। देशभर में फिल्म को लेकर विरोध किया जा रहा है। इसी बीच अब राजस्थान में भी फिल्म पानीपत को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है।वहीं सिनेमाघरों के प्रबंधन ने फिल्म के विरोध के चलते सिनेमाघरों में फिल्म को परदे से उतारने का निर्णय किया है। इस पर राजस्थान फिल्म ट्रेड एंड प्रोमोशन काउंसिल के महासचिव राज बंसल ने मंगलवार को कहा कि आधे से अधिक सिनेमाघरों में इस फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया गया है। राजधानी जयपुर सहित अन्य स्थानों बीकानेर, नागौर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, हनुमानगढ़ में फिल्म को कल से सिनेमाघरों में चलाना बंद कर दिया है।बता दें कि फिल्म ‘पानीपत’ में भरतपुर के तत्कालीन महाराजा सूरजमल के किरदार को गलत तरीके से दिखाए जाने के विरोध के चलते इसे राजस्थान के उन आधे से अधिक सिनेमाघरों से हटा दिया गया है। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर, संजय दत्त, और अभिनेत्री कृति सेनन की फिल्म ‘पानीपत’ 6 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद ही विवादों के घेरे में आ गई है।