धर्मशाला: शारीरिक शिक्षकों ने सीएम जयराम ठाकुर से की नाराजगी जाहिर

ख़बरें अभी तक। धर्मशाला: बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ आज तपोवन विधानसभा क्षेत्र में सीएम साहब से मिला और अपनी मांगों को सीएम साहब के आगे रखा मगर सीएम साहब ने हर बार की तरह फिर से आश्वासन देकर सभी को निराश लौटा दिया। शारीरिक शिक्षकों ने सीएम साहब से नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि वह इतनी दूर दूर से आए थे मगर मात्र दस बन्दों को ही विधानसभा के अंदर जाने दिया और बाकी बाहर ही बैठे रहे और हमें इस बार भी रिजल्ट जीरो ही मिला। आश्वासन ले लेकर हम तंग आ चुके हैं।

बेरोजगार शारीरिक शिक्षक अध्यक्ष शशि ठाकुर और उपाध्यक्ष संदीप घई ने कहा कि सरकार आने वाली कैबिनेट मीटिंग में शारीरिक शिक्षकों के कम से कम एक हजार पदों को भरने की अनुमति दे नहीं तो उन्हें मजबूरन शिमला में धरने पर बैठना पड़ेगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष शशि ठाकुर उपाध्यक्ष संदीप घई जिला अध्यक्ष अनिल दीवान उपाध्यक्ष सुनील मैडम सैलजा संजीव अनूप अरुण रसपाल नरेश विभिन्न जिलों से आए गणमान्य व्यक्ति एक हजार से अधिक संख्या में मौजूद रहे।