अंबाला: हुडा की जमीन पर बनी अवैध दुकानों पर चला पीला पंजा

ख़बरें अभी तक। अंबाला शहर के सेक्टर 8 शॉपिंग कॉप्लेक्स में हुडा की जमीन पर बनी अवैध दुकानों पर आज पीला पंजा चलाया गया। हुडा की जमीन को अपना बताकर किसी व्यक्ति द्वारा बनाई गयी दुकानों को पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचे हुडा विभाग ने धराशाई कर मौके से अवैध कब्जे को हटवाया।

अंबाला में अवैध कब्जे और अतिक्रमण पर अब प्रशासन सख्त है। इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए आज हुडा विभाग ने अपनी जमीन पर बनी अवैध दुकानों को तोड़कर अवैध कब्जा हटवाया। बता दें कि स्थानीय व्यक्ति ने शहर के सेक्टर 8 शॉपिंग कॉंप्लेक्स में हुडा की जमीन को अपना बताकर मौके पर पांच दुकानों का निर्माण किया था, लेकिन जब हुडा विभाग ने मामले की जांच की तो जमीन हुडा विभाग की निकली।

जिसके बाद कुछ दिन पूर्व हुडा विभाग ने अवैध रूप से बनी ये दुकाने सील कर दी थी और आज इन अवैध दुकानों पर पील पंजा चलाकर इनका सफाया किया गया। हुडा के अधिकारीयों की माने तो जगह की निशानदेही कर जगह को चिह्नित किया गया था और क़ानूनी प्रक्रिया के तहत ही इन दुकानों को तोड़ा जा रहा है।