हिमाचल सेवा दल ने एसडीएम पावंटा को दवाईयों की दुकान को लेकर सौंपा ज्ञापन

ख़बरें अभी तक। पोंटा साहिब के सिविल अस्पताल में खुलने वाली दवाईयों की दुकान को लेकर हिमाचल सेवादल ने आज एसडीएम पावंटा और एसएमओ सिविल अस्पताल को ज्ञापन सौंपकर यह दवाई की दुकान सिविल कॉरपोरेशन को देने की मांग की है उन्होंने कहा कि बजाय किसी निजी व्यक्ति को यह दुकान देने से अच्छा है कि यह दुकान सिविल कॉरपोरेशन को दी जाए क्योंकि सिविल कॉरपोरेशन लोगों को सस्ती दर पर दवाइयां उपलब्ध कराएगा और अगर यह दवाई की दुकान किसी प्राइवेट हाथों में जाती है तो वह दुकानदार दवाई मुनाफा कमाने के चक्कर में लोगों को महंगे दामों पर बेचेगा।

हिमाचल सेवा दल ने एसडीएम पावंटा को ज्ञापन सौंपा और सीएम से गुहार लगाई है कि सिविल अस्पताल में दवाइयों की दुकान निजी हाथों में ना देकर सिविल कॉरपोरेशन को दी जानी चाहिए इसके बाद उन्होंने एसएमओ सिविल अस्पताल संजीव सहगल को भी एक ज्ञापन सौंपा है और उनसे भी यह दुकान सिविल कॉरपोरेशन को देने की मांग की है उन्होंने जल्द से जल्द मांग की है कि यदि 15 दिनों के अंदर कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो यह लोग सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।