गारंटी नहीं दे सकते, कि सरकार के मुताबिक चलेंगे: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री

ख़बरें अभी तक। हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने की कांग्रेस पार्टी ने भी पूरी तैयारियां कर ली है. जहां बीजेपी सरकार के भी दो साल पूरे हो चुके है, ऐसे में सरकार के कार्यकाल को लेकर भी विपक्ष इस बार आक्रामक रूप दिखा सकता है. वहीं कांग्रेस पार्टी के नैनादेवी हल्के से विधायक एवं पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने कहा है कि सरकार का दो साल का कार्यकाल जनता के लिए निराशाजनक ही रहा है. बड़ी बड़ी घोषणाओं के अलावा धरातल पर कुछ भी नहीं है. वहीं अब देखना होगा कि इस बार के सत्र में विपक्ष की भूमिका में कांग्रेस कितनी कामयाब हो पाती है।

वहीं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री का कहना है कि हम गारंटी नहीं दे सकते कि सरकार के मुताबिक चलेंगे और न ही इस बात का शपथ पत्र दे सकते हैं कि हम सदन में खामोश बैठेंगे.नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री का कहना है कि सदन में हमें चर्चा न करने दी तो हम अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि इन्वेस्टमेंट के नाम पर आयोजित की गई ग्लोबल इन्वेस्टर मीट लगता है कि जल्द घोटाले में परिवर्तित हो जाएगी.