कुल्लू में एक घर जलकर हुआ राख, आग में लाखों का नुकसान

खबरें अभी तक। जिला कुल्लू में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सैंज घाटी की भलाण दो पंचायत के खनियारगी गांव में आगजनी में एक घर जलकर राख हो गया। हालांकि आग से लाखों का नुकसान हो गया पर जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। जिसमें रेपत राम और उनके दो बेटो कर्म चंद, खुशी राम परिवार रहता था।  सैंज परगाणु रोड से खनियारगी गांव लगभग एक किलोमीटर दूर है और यहां लगभग 10 परिवार रहते हैं, अगर यहां सड़क सुविधा होती तो आग पर काबू पाया जा सकता है।

प्रत्यक्षदर्शि हलौहु गांव की वीना जे जानकारी दी कि वे घर पर काम कर रही थी जैसे ही उन्होंने मकान को आग लगी देखी तो वह और गांववासी आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। यह आग लगभग सुबह 9 बजकर तीस मिनट पर लगी। उनके वहाँ पहुंचने तक मकान पूरी तरह जल चुका था। उनका कहना है कि अगर यहाँ रोड की सुविधा होती तो आग पर काबू पाया जा सकता था। उन्होंने स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी एवं जिला प्रशासन से अग्निपीड़ित परिवार की मदद करने की अपील की है।